मशहूर एक्‍ट्रेस रीता भादुड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा, ‘निमकी मुखिया’ में निभा रही थी दादी की भूमिका

एक्‍ट्रेस रीता भादुड़ी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

बॉलीवुड और टेलिविजन जगत से गहरा नाता रखने वाली मशहूर एक्‍ट्रेस रीता भादुड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इन दिनो ‘निमकी मुखिया’ में दादी के रोल से घर-घर में काफी लोकप्रिय रही रीता भादुड़ी ने देेर रात अंतिम सांसें लीं।

62 साल की रीता भादुड़ी पिछले दो सप्ताह से जुहू के सुजय अस्पताल में भर्ती थी। देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनकी भतीजी मिनी भादुड़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘उन्हें किडनी की बीमारी थी और उनके कई अंग कमजोर हो गए थे। दिल का दौरा पड़ने से देर रात एक बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया।’

यह भी पढ़ें- चहेतों को बिलखता छोड़ दुल्‍हन की तरह पंचतत्‍व में विलीन हुई श्रीदेवी, बोनी कपूर ने दी मुखाग्नि

वहीं एक्टर शिशिर शर्मा ने भी अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई की दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, क्रिमेशन ग्राउंड, पारसी वाडा रोड मुंबई में किया जाएगा। साथ ही यह भी लिखा कि हमें काफी दुख है कि हमने एक शानदार इंसान को हमारे बीच से खो दिया। हम सबके लिए वह मां की तरह थीं, हम आपको मिस करेंगे मां।’

हर समय अपनी खराब हालत के बारे सोचना नहीं है पसंद

पिछले दिनों रीता ने अपने काम के बारे में कहा था, ‘बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम छोड़ दें।’ ‘मुझे काम करना और व्यस्त रहना पसंद है। मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं, इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतनी सपोर्टिव और समझने वाली कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला।’

बता दें कि  रीता ने ‘हीरो नंबर वन’ और ‘बेटा’ जैसी फिल्मों में अपने किरदारों से बॉलीवुड में एक अलग पहचान हासिल की थी। इसके साथ ही उन्‍होंने हालिया शो ‘निमकी मुखिया’ के अलावा ‘अमानत’, ‘कुमकुम’, ‘छोटी बहू’, ‘हसरतें’ जैसे कई कार्यक्रम में भी अहम भूमिका में नजर आ चुकी थी।

यह भी पढ़ें- दुनिया छोड़ गए सादगी के महान अभिनेता ओमपुरी

उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा ‘जूली’, ‘अनुरोध’, ‘फूलन देवी’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘बेटा’, ‘लव’, ‘रंग’, “दलाल’, ‘तमन्ना’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है।