आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। दो दिन पहले राजधानी के ब्राइटलैंड स्कूल में जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल हुए छात्र रितिक शर्मा से मिलने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने बच्चे का हाल जानने के साथ ही परिवार वालों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री से पहले आशुतोष टंडन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और इलाज की जानकारी ली। वहीं छात्र को देख योगी ने केजीएमयू के वीसी के साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को रितिक (छह वर्ष) की चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री करीब आधा घंटा वहां रहे। सीएम के निर्देश के बाद ब्राइट लैंड स्कूल प्रबंधन के दो लोग रचित मानस और मोहन मानस को हिरासत में लिया गया है।
अभिभावकों ने किया हंगामा
स्कूल में हुई इस वारदात से डरे सहमे अभिभावकों अपने बच्चों की सुरक्षा को स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आज स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के साथ ही पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। सभी का आरोप था कि घटना के 48 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है। हंगामें को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे।
हंगामें के बाद नींद से जागा प्रशासन
स्कूल में हुई इस घटना पर हंगामा मचने के बाद प्रशासन की नींद टूटी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने ब्राइटलैंड स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के सभी स्कूलों में सुरक्षा इंतजामों की चेकिंग के भी निर्देश जारी किए।