आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में 37 जिलों के दस नगर निगम, 103 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही। इस बीच बसपा मुखिया मायावती ने भी लखनऊ में वोट डाला। इसके साथ ही उन्होंने निकाय चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया। साथ ही कहा कि हम अकेले निकाय चुनाव लड़ रहें हैं। हमें उम्मीद है कि जनता हमारा समर्थन करेगी।
मतदान करने के लिए आज मायावती ने लखनऊ के चिल्ड्रेन अकादमी माल एवेन्यू में पहुंच कर मतदान किया। वहीं वोट देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस चुनाव को बिना किसी अन्य पार्टी के समर्थन के अकेले लड़ रही है। हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। साथ ही हमें पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे। मैं चाहती हूं कि राज्य के सभी नागरिक इस चुनाव में अपना वोट डालें।
यह भी पढ़ें- मायावती की जनता से अपील, निकाय चुनाव में BSP को दें वोट, विरोधी दलों ने अपनाया साम-दाम, दंड-भेद का हथकंडा
इससे पहले मायावती ने विरोधियों को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि यूपी निकाय चुनावों में विरोधी पार्टियों ने साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक व दायित्व के प्रति वफादार रहकर ही वोट डालना है।
अपना दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा इस चुनाव के लिए भी भाजपा और अन्य विरोधी पार्टियों ने लुभावने वादों, हवा हवाई बातों, कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन वोटर उनके बहकावे में ना आएं और बसपा उम्मीदवारों को वोट दें।