आरयू वेब टीम। देश में जहां एक तरफ बदले मौसम के तेवर से गर्मी का एहसास शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में इस हफ्ते के अंत तक ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। जिस वजह से उत्तर भारत में एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है और ठंड की वापसी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड के दौरान दिल्ली सहित पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 फरवरी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में ऊपरी क्षेत्रों में तेज बरसात या बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में भी कुछ जगहों पर बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- मौसम में होगा परिवर्तन, जानें किन शहरों में हो सकती है बारिश
वहीं 26 फरवरी को हिमाचल में ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, साथ में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख गिलगिट बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी मौसम इसी तरह का रहने के आसार हैं। 27 फरवरी शनिवार को भी इन क्षेत्रों में मौसम 25 और 26 फरवरी जैसा ही रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक 2021 में अबतक देशभर में औसत के मुकाबले 28 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई है। इस साल पहली जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक देशभर में औसतन 25.4 मिलीमीटर बरसात हुई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान देश में 35.3 मिलीमीटर बारिश हो जाती है। दक्षिण भारत के राज्यों को छोड़ देश के ज्यादातर राज्यों में इस दौरान औसत के मुकाबले कम बरसात देखने को मिली है।