आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बदले मौसम से यूपी के कई जिलों में अगले तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना है। 12 जिलों में हल्की बारिश शुरू भी हो गई है, जबकि राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से ही मौसम सुहावना होने के साथ ही बुंदाबांदी भी शुरू है। पूरे प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का मौसम बना रहेगा।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक ब्रज क्षेत्र के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी, हालांकि सूबे में एकाध जगहों पर भारी बारिश की आशंका भी जाहिर की गयी है। बारिश का दौर ज्यादातर आज और गुरुवार तक देखने को मिलेगा। वैसे तो शुक्रवार से लेकर रविवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी हो जायेगी।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और लो प्रेशर एरिया में कमजोर हो सकता है। इसका असर यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में देखने को मिलेगा। 17 सितंबर तक ठंडी हवाएं चलेंगी। इस दौरान बारिश होने से सर्द मौसम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने UP के 30 जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट
वहीं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोरखपुर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, बरेली, बांदा गाजियाबाद में अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग के अनुसार, इन जिलों में बिजली की गरज चमक के साथ 50 किलो प्रतिघंटा रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर डिप्रेशन बना हुआ है। यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और एक रेल मार्ग लो प्रेशर एरिया में कमजोर हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है उत्तर प्रदेश में इसका असर दिखाई देगा। जिससे प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में बारिश होने का असर दिखाई देगा।