आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते लगभग पूरा उत्तर प्रदेश भीषण ठंड की चपेट मे आ गया है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के पश्चिमी अंचलों में प्रचंड शीतलहर चलने और कही-कहीं पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है।
वहीं इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, इटावा, मथुरा,अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, झांसी व हमीरपुर में प्रचंड शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
यह भी पढ़ें- ऐसे करें मेकअप सर्दियों में छा जाएंगी
वहीं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में पाला भी पड़ सकता है। दूसरी ओर बात की जाए बीते 24 घंटों की तो इटावा का मौसम सबसे सर्द रहा जहां रात का तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। हालांकि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में आज दिन में अच्छी धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली तो लोग कमरों से निकलकर छतों व अन्य जगाहों पर धूप सेंकते नजर आए, लेकिन सूरज ढलते ही बर्फीली हवाओं के झोकों ने एक बार फिर लोगों को बंद कमरों में कैद कर दिया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में गुरुवार रही मौसम की सबसे सर्द सुबह, 3.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
दूसरी ओर अगले 24 से 48 घंटों में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, जालौन, हमीरपुर, झांसी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बरेली, पीलीभीत,शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, बहराइच, हरदोई, सीतापुर में आगे भी कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर व मेरठ सहित प्रदेश के अन्य मंडलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है।