आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से मौसम के बदलते तेवर ने लोगों राहत दी, तो कहीं बारिश के बाद उमस और भी बढ़ गई है। यूपी में मानसून के सक्रिय रहने के कारण पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर छींटे पड़े। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी किए बुलिटेन में बताया कि राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली की चमक और गरज के साथ छींटे पड़ेगीं।
इसमें कहा गया है कि झांसी, मैनपुरी, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, बहराइच, कन्नौज, एटा, ललितपुर, जौनपुर, खीरी, अंबेडकर नगर, सीतापुर, हमीरपुर, अलीगढ़, पीलीभीत और जालौन से बारिश की सूचना है। बुलेटिन में ये भी बताया कि राज्य में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस खीरी में और न्यूयूपी नतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस इटावा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शनिवार को पश्चिमी के कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी लखनऊ समेत यूपी के इन 41 शहरों में होगी भारी बारिश, जारी किया ऑरेंज अलर्ट
वहीं यूपी के कई जिले तो ऐसे हैं, जहां सामान्य से 75 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक कम बारिश हुई है। ऐसे में इन जिलों के किसानों के लिए धान और दलहन की पौध को जिंदा रखना खर्चीली चुनौती बन गया है। वैसे यूपी में इस साल मानसून समय से एक हफ्ते पहले ही आ गया था। ऐसा लग रहा था कि अछी बारिश होगी, लेकिन हालात उलट हो रहे हैं। प्रदेश में अभी तक जो बरसात हुई है, वह सामान्य से बेहद कम है।
मौसम विज्ञान विभाग के बारिश के आंकड़े निराश करने वाले हैं। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के कई जिलों में बेहद कम बारिश हुई है। प्रदेश के 75 जिलों में से 45 जिलों में अभी तक सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है।