आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में सावन में मानसून भी मेहरबान हो गया है। सोमवार सुबह से ही लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, हमीरपुर, इटावा, चित्रकुट समेत प्रदेश के काफी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। उधर, मौसम विभाग ने 46 जिलों को लेकर अगले दो से तीन घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, आज रात तक 33 जिलों में बारिश व 13 जनपदों में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना हैं। साथ ही 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने वाले जिलों में लखनऊ, आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, कन्नौज, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, हरदोई, शाहजहांपुर फर्रुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कासगंज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव शामिल हैं।
वहीं लखनऊ में आज सुबह शुरू हुई रिमझिम बारिश करीब एक बजे तक तेज हो गई। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने भीषण गर्मी से शहरवासियों को राहत दी, जबकि चार घंटे में 4.5 एमएम बरसात के कारण पुराने लखनऊ की कई सड़कें और मोहल्लों में जलभराव देखा गया।
यह भी पढ़ें- उमस भरी गर्मी से राहत, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
पुराने लखनऊ के सिटी स्टेशन कचहरी पाटा नाला, मड़ियांव, फैजुल्लागंज, केशव नगर, इस्माईलगंज, आशियाना, कानपुर रोड, सरोजनी नगर, इंदिरा नगर, गोमती नगर विस्तार, बालागंज, जानकीपुरम समेत कई इलाकों में बारिश की वजह से जन-जीवन काफी प्रभावित रहा।
वहीं बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में घुटने तक पानी भरा पाया गया। लखनऊ के इलाके में पानी भरने से लोग प्रभावित हुए हैं।
बता दें, प्रदेश के 25 जिलों में नदियों में बढ़े जलस्तर के बाद राहत आपदा विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यूपी में बीते 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान बस्ती जिले में 22. 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री लखीमपुर खीरी में दर्ज किया गया।