मायावती के परिवार में गूंजी किलकारी, भतीजे आकाश के पिता बनने की दी जानकारी

सलमान सईद नोमान मसूद
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के परिवार से एक खुशखबरी सामने आयी है। जिसकी जानकारी गुरुवार को खुद बसपा सुप्रीमो ने सांझा की। मायावती ने बताया कि बसपा के राष्ट्रीय संयोजक व भतीजे आकाश आनंद के घर बच्ची के रूप में एक नई सदस्य आई है। जिसे आकाश बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करेंगे।

मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्टकर कहा कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर सभी लोगों में खुशी की लहर है। उनके लिये इससे भी ज्यादा हर्ष व गौरव की बात यह है कि आकाश ने अपनी बेटी को माननीय बहनजी की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करने के लिये तैयार करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका भरपूर स्वागत। मां और बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें- BSP की बैठक में मायावती ने आकाश आनंद को दी अहम जिम्मेदारी, बनाए गए चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर

बता दें कि आकाश आनंद मायावती के सबसे छोटे भाईे आनंद कुमार के बेटे हैं। उन्होंने लंदन में एमबीए की पढ़ाई की थी, जहां उनकी मुलाकात प्रज्ञा सिद्धार्थ से हुई। दोनों ने गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में साल 2023 में शादी की थी। आकाश आनंद की पत्नी प्रज्ञा एक डॉक्टर हैं। डॉक्टर प्रज्ञा बीएसपी के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं।

यह भी पढ़ें- आकाश आनंद के बाद ससुर अशोक ने मायावती से मांगी माफी, बसपा में हुई वापसी