आरयू ब्यूरो,लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के दो विधायकों के खिलाफ गुरुवार को बेहद सख्त कदम उठाया है। मायावती ने बसपा विधायक व कद्दावर नेता लालजी वर्मा और बीएसपी विधायक रामअचल राजभर को आज बसपा से निष्कासित कर दिया है। मायावती के इस कदम से बसपा के नेता व कार्यकर्ताओं में कौतुहल का माहौल है।
लालजी वर्मा अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा से विधायक होने के साथ ही बसपा के विधानमंडल दल के नेता भी हैं। मायावती ने अब ये जिम्मेदारी मुस्लिम समाज के शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली को दी है। शाह आलम आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे।
यह भी पढ़ें- बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी ने जेल में ही जीती कोरोना से जंग, रिपोर्ट आई निगेटिव
मायावती ने आज मीडिया को बताया है कि अंबेडकरनगर कि अकबरपुर विधानसभा सीट से विधायक रामअचल राजभर व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा पंचायत चुनाव के दौरान अपनी ही पार्टी बीएसपी के खिलाफ चुनावी गतिविधियों में शामिल थे। इस वजह से इन दोनों नेताओं को आज तत्काल प्रभाव से बसपा से निष्कासित किया जा रहा है। इसके साथ ही गुड्डू जमाली को बसपा विधानमंडल दल का नेता घोषित किया जाता है।
यह भी पढ़ें- बसपा के निलंबित विधायकों ने खोला मायावती के खिलाफ मोर्चा, भाजपा से जा मिलीं हैं पार्टी अध्यक्ष
इतना ही नही मायावती ने एक बयान जारीकर बसपा के सभी पदाधिकारियों को ये निर्देश दिया है कि लालजी वर्मा व रामअचल राजभर को बीएसपी के किसी भी कार्यक्रम में न बुलाया जाए।
इसके अलावा मायावती ने आज अपने दोनों नेताओं के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए ये भी ऐलान कर दिया है कि भविष्य में भी इन दोनों नेताओं को बसपा के टिकट पर कोई भी चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा।