आरयू ब्यूरो,लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को संविधान दिवस के मौके पर मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश में आज संविधान का पालन नहीं किया जा रहा है। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी सरकारों को संविधान दिवस मनाने का कोई अधिकार नहीं है, जो संविधान का पालन न कर रही हो। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि दलित और आदिवासी समाज आज भी वंचित है।
यूपी की पूर्व सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संविधान दिवस के मौके पर आज किसान आंदोलन का भी एक वर्ष पूरा हो गया है। केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को तो वापस लिया है, जो उचित है, लेकिन केंद्र सरकार को अन्य मांगों को भी मान लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- समीक्षा बैठक में बोलीं मायावती, BSP के बेहतर विकल्प के रूप में उभरने से काफी घबराई है विरोधी पार्टियां
साथ ही मायावती ने कहा कि एससी/एसटी, ओबीसी वर्गों का ज्यादातर विभागों में आरक्षण का कोटा अधूरा पड़ा है। इनके लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है। केंद्र और राज्य सरकारे इस मामले में कानून बनाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसी सरकारों को संविधान दिवस मनाने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज मेरा यही कहना है कि केंद्र और सभी राज्य सरकारें इस बात की समीक्षा करें कि वे संविधान का सही से पालन कर रही है। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी का यह मानना है कि ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है। इसी वजह से उनका पार्टी ने कार्यक्रम में नहीं शामिल होने का फैसला किया गया है।