दलित बच्‍चों की हत्‍या पर मायावती की मांग, आरोपितों को दी जाए फांसी

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खुले में शौच को लेकर दो दलित बच्चों की पीट-पीटकर हत्या को निंदनीय करार दिया है। इस घटना पर दुख जताते हुए मायावती ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस व भाजपा सरकार पर निशाना साधने के साथ ही सवाल किया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि गरीब दलितों व पिछड़ों आदि के घरों में शौचालय की समुचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई है?

मायावती ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ” देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों को सरकारी सुविधाओं से काफी वंचित रखने के साथ-साथ उन्हें हर प्रकार की द्वेषपूर्ण जुल्म-ज्यादतियों का शिकार भी बनाया जाता रहा है और ऐसे में मध्य प्रदेश के शिवपूरी में दो दलित युवकों की नृशंस हत्या अति-दुःखद च अति-निन्दनीय।

यह भी पढ़ें- तुगलकाबाद में हुई हिंसा पर भीम आर्मी पर भड़कीं मायावती, BSP को बताया अनुशासित पार्टी

उन्होंने कहा कि “कांग्रेस व भाजपा सरकार बताए कि गरीब दलितों व पिछड़ों आदि के घरों में शौचालय की समुचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई है? यह सच बहुत ही कड़वा है तो फिर खुले में शौच को मजबूर दलित युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने वालों को फांसी की सजा अवश्य दिलायी जानी चाहिए।”

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के गांव भावखेड़ी में आज सुबह एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। सड़क पर शौच करने को लेकर गांव के ही दो युवकों ने दो बच्चों की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मायावती का मोदी-योगी सरकार पर हमला, मॉब लिंचिंग को बताया BJP की देन

घटना सिरसौद थाना इलाके के ग्राम भावखेड़ी की है, जहां गांव के युवकों हाकिम ओर रामेश्वर ने सड़क के किनारे शौच कर रहे दो बच्चों रोशनी (12) और अविनाश (10) को लाठी से पीट दिया। बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें ज़िला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एफएसएल अधिकारी एच एस बहरालिया ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें- दलित छात्र की हत्‍या पर बोली मायावती, बेरोजगारों के कुंठित होने के चलते बढ़ रहें अपराध