आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के खतरे के बीच डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, शिक्षक व अन्य सरकारी कर्मचारी न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभा रहें हैं, बल्कि कोविड-19 के चलते यूपी समेत देशभर में बड़ी संख्या में जानें भी जा रहीं हैं।
इन हालात के बीच बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए सरकारों से मांग की है कि डॉक्टर, स्वास्थयकर्मी, शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर सरकार तुरंत ध्यान दे।
यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा विभाग के दावे पर प्रियंका की नाराजगी, कहा, शिक्षकों को सुरक्षा नहीं देने वाली UP सरकार मौत के बाद उनका सम्मान भी रही छीन
आज इस बारे में ट्विट कर मायावती ने कहा कि देश भर में कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित खासकर डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाकाल के दौरान हो रही बीमारी व मौत के बारे में सरकारों की घोर अनदेखी व उपेक्षा की खबरें अति दुखद है। उनकी सुरक्षा आदि के बारे में सरकारों को पूरी तरह से गंभीर होने की सख्त जरूरत।
यह भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना में जमकर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
वहीं अपने अगले ट्विट में मायावती ने कहा कि यूपी में पंचायत चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत की शिकायतें आम हो रही हैं, लेकिन इनकी सही जांच नहीं होने के कारण इन्हें उचित सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है, जो घोर अनुचित। सरकार इस पर तुरंन्त ध्यान दे।