आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसकी निंदा की है। साथ बसपा सुप्रीमो ने योगी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि कार्रवाई से पहले किसानों को जागरुक करें।
मायावती ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि, ‘‘उत्तर प्रदेश में फैले प्रदूषण को लेकर खासकर यहां पराली जलाने की आड़ में किसानों के साथ हो रही जुल्म-ज्यादती अति निंदनीय, जबकि इस मामले में सरकार को कोई भी कार्रवाई करने से पहले, उन्हें जागरूक करने व जरूरी सहायता देने की भी जरूरत। बसपा की यही मांग।
यह भी पढ़ें- बोले AAP प्रवक्ता वैभव, पराली का समाधान मांगने पर किसान, नौकरी की मांग पर युवाओं व सरकार की कमी बताने पर पत्रकारों को जेल भेज रही योगी सरकार
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि पराली जलाने से प्रदूषण पर होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में किसानों को निरन्तर जागरूक किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि इस संबंध में किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे। एक सरकारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा था कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पराली जलाने की कार्रवाई पर किसानों के साथ कोई दुर्व्यवहार अथवा उत्पीड़न न हो।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पराली जलाने को लेकर तमाम जिलों में प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। अब तक दर्जनों जिलों में सैकड़ों किसानों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई है। कई किसानों को जेल भी भेजा गया है। इस दौरान किसानों से दुर्व्यवहार की तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। कार्रवाई के दौरान कई जगह किसानों और पुलिस प्रशासन के अफसरों में झड़प की खबरें भी आई हैं।