आरयू वेब टीम। भारत देश 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज के ही दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। ये राष्ट्रीय पर्व हर किसी के लिए एक गर्व का अवसर हैं। इस खास मौके पर तमाम राजनेता और प्रमुख हस्तियां देशवासियों को बधाई संदेश दिए। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी इस अवसर पर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की भावना से काम करने की अपील की है।
मायावती ने गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि गणतंत्र दिवस पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों को मेरी व बीएसपी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी संविधान की नेक, जनकल्याणकारी व समतामूलक मंशा के अनुरूप देश विकास करे यही सतत प्रयास व अनवरत संघर्ष।
यह भी पढ़ें- 74वें गणतंत्र दिवस के उत्सव पर सुंदर झांकियों से सजा कर्तव्यपथ, राष्ट्रपति ने ली अपनी पहली सलामी
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की इसी पवित्र भावना से काम करके देश को आगे बढ़ाएं और हर साल इस मौके पर अपना आकलन करके लोगों को जरूर बताएं कि उन्होंने गत वर्ष में किए गए अपने वादों व संकल्पों को कितना निभाया ताकि जनता में आत्मविश्वास व उत्साह का संचार हो।