आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों के बंद होने व बेचने को लेकर बार-बार मायावती व पूर्व की बसपा सरकार पर सवाल उठाने पर विरोधी दलों को आज मायावती ने जवाब दिया है। यूपी की पूर्व सीएम ने रविवार को कहा है कि चीनी मिलों के बंद होने की कमियां बसपा सरकार पर थोपना ठीक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- चीनी मिल बिक्री घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, मायावती के करीबी पूर्व MLC की हजार करोड़ की संपत्ति अटैच
बसपा सुप्रीमो ने आज सपा, भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्विट कर अपना पक्ष रखा। मायावती ने कहा कि यूपी में बीएसपी की सरकार में नहीं बल्कि पूर्व की रही सरकारों के समय से ही यहां काफी चीनी मिलें बंद चल रही थीं तथा उन्हीं में से कुछ चीनी मिलें हटाई गईं, लेकिन इसे लेकर जबरदस्ती पूर्व की सरकारों की कमियां बीएसपी की सरकार पर थोपना ठीक नहीं।
यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, जिन्ना-राम मंदिर जैसे मुद्दे उठाकर सपा-भाजपा चाहती है चुनाव को हिंदू बनाम मुसलमान बनाना
वहीं अपने एक अन्य ट्विट में यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि अभी हाल ही में बुंदेलखंड में यूरिया की कमी को लेकर जो किसान वहां सड़कों पर उतरे, उसे भी दूसरों पर थोपना उचित नहीं, बल्कि बीएसपी की सरकारों में किसानों का हर मामले में पूरा-पूरा ध्यान रखा गया था, जिसे किसान भूले नहीं हैं।