राष्‍ट्रपति ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां तो मायावती ने कहा, हकीकत कम हवाई ज्‍यादा

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने पर प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने कहा कि राष्‍ट्रपति ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां हकीकत कम हवाई ज्‍यादा हैं।

बसपा मुखिया ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट कर कहा कि आज राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए, जो केंद्र सरकार की पिछले दस सालों की उपलब्धियां गिनाई है तो वो जमीनी हकीकत में बहुत कम तथा हवा-हवाई ज्यादा है।

मायावती ने आगे कहा कि केंद्र सरकार देश में आए दिन बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी व मंहगाई तथा कमजोर वर्गों की समस्याओं को भी लेकर कतई गंभीर नहीं है। इनके आगे के पांच वर्षों के रोडमैप में भी कोई खास दम नहीं है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जबकि बेहतर होगा कि राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सांसदो को केवल आरोप व प्रत्यारोप लगाने की बजाय बल्कि जनहित के जरूरी मामलो में सरकार का ध्यान जरूर आकर्षित कराना चाहिए।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी ने अभिभाषण में कहा, पूरी दुनिया कर रही इस चुनाव पर चर्चा, मोदी सरकार की तारीफ भी की

मालूम हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज अभिभाषण में मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार है और पिछले दस साल में उड़ान मार्गों में वृद्धि से द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों को फायदा हुआ है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2014 में केवल 209 विमानन मार्ग थे, जो अप्रैल 2024 तक बढ़कर 605 हो गए। ‘‘विमानन मार्गों में इस वृद्धि से सीधे तौर पर श्रेणी-दो और श्रेणी-तीन के शहरों को फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ें- अभिभाषण पर बोले खड़गे, राष्ट्रपति से झूठ बुलवाकर जनादेश नकारने की कोशिश कर रहे मोदी