राहुल के बयान पर भड़कीं मायावती, कांग्रेस-BJP मिलकर लड़ रही गठबंधन के खिलाफ चुनाव

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा अंदर ही अंदर हमारे गठबंधन के खिलाफ एक होकर आपस में मिलकर राज्य में चुनाव लड़ रही है। मायावती ने कहा, बसपा का जन्म बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर उनके अधूरे पड़े कामों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए किया गया है।

इस दौरान मायावती ने कहा कि भाजपा भी कांग्रेस की तरह नकली अंबेडकरवादी बनने की कोशिश न करें, ऐसी मेरी इनको सलाह भी है। उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस भी सपा बसपा गठबंधन के बारे में भाजपा की तरह अनाप-शनाप बातें करने लगी है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह दोनो पार्टियां हमारे गठबंधन के खिलाफ एक होकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें- मायावती का हमला, युवाओं को नहीं चाहिए ऐसी सरकार जो रोजगार की जगह चाय-पकौडे़ बेचने व चौकीदारी करने के लिए करे मजबूर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अब यह कहते घूम रहे है कि चाहे भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीत जाये, लेकिन सपा व बसपा गठबंधन के उम्मीदवार यहां चुनाव नही जीतने चाहिये। यह प्रचार कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने ज्यादातर उम्मीदवार भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये खड़े किये हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी को पता है षडयंत्र के बावजूद जा रही सरकार, इसलिए CBI, ED व IT से विपक्ष को कर रहें भयभीत: मायावती

गौरतलब है कि कल बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि सपा-बसपा नेताओं का कंट्रोल नियंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है। बाराबंकी में एक रैली में राहुल ने कहा,  मायावती और अखिलेश जी का कंट्रोलर नरेंद्र मोदी जी के हाथ में है, दोनों उनसे डरते हैं। ि‍जिसके बाद आज सुबह ही मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में बोले राहुल, मोदी के पास है मायावती व अखिलेश का रिमोट कंट्रोल, इसलिए दोनों हैं डरते, भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना