मोदी को पता है षडयंत्र के बावजूद जा रही सरकार, इसलिए CBI, ED व IT से विपक्ष को कर रहें भयभीत: मायावती

जनहित के मुद्दे

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग की कार्यप्राणाली पर सवाल भी उठाया है। बसपा प्रमुख का कहना है कि यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी बीजेपी की सरकारें हैं, वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम सीमा पर हो रहा है। उन्होंने गैर-बीजेपी राज्यों में अनैतिकता व हिंसा के साथ-साथ सपा-बसपा सहित विपक्ष के शीर्ष नेताओं को भी सीबीआइ, ईडी, आइटी जैसी सरकारी मशीनरी के जरिए भयभीत करके राजनीतिक षडयंत्र करने का पीएम पर आरोप लगाया है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से एक के बाद एक कई ट्वीट कर बुधवार को मोदी व चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि ”यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी बीजेपी की सरकारें हैं वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर बना है। खासकर वोट वाले दिन तो हर सीमा लांघ दी जाती है। यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा आदि इसके खास उदाहरण हैं। फिर भी चुनाव आयोग इसका उचित संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है?”

यह भी पढ़ें- भीम आर्मी के संस्‍थापक को मायावती ने बताया भाजपा का गुप्‍तचर, कहा BSP का वोट बांटने के लिए चंद्रशेखर को वाराणसी से चुनाव लड़ा रही BJP

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने पीएम का जिक्र करते हुए कहा, ”पीएम मोदी को पता है कि हर प्रकार के षडयंत्रों के बावजूद उनकी निरंकुश सरकार जा रही है। इसीलिए वे गैर-बीजेपी राज्यों में अनैतिकता व हिंसा के साथ-साथ सपा-बसपा सहित विपक्ष के शीर्ष नेताओं को भी सीबीआइ, ईडी, आइटी जैसी सरकारी मशीनरी के जरिए भयभीत करने में लगे हुए हैं।”

ममता सरकार को गिराने की खुलेआम दे डाली धमकी

इसके अलावा मायावती ने पीएम मोदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार गिराने की धमकी देने पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अभी हाल में इनका जनविरोधी अहंकार इतना सर चढ़कर बोला कि इन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक तोड़कर ममता बनर्जी सरकार गिराने की खुलेआम धमकी भी दे डाली जो राजनीतिक षडयंत्र का चरम है, जिसके लिए बंगाल व देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें- बैठक कर बोलीं मायावती, चुनावी फायदे के लिए नहीं करेंगी BSP मूवमेंट का अहित, BJP के लिए बसपा-सपा का गठबंधन ही काफी