सपा-बसपा विकास के लिए जहर और मोदी आतंकवाद के लिए है कहर, शहीद जवानों के बदले होंगे सौ-सौ आतंकी-नक्सली ढेर: योगी

विकास के लिए जहर
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की। साथ ही विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला।

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को बना दिया आतंक का गढ़: CM योगी

अयोध्या में विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि सपा-बसपा विकास के लिए जहर है और नरेंद्र मोदी आतंकवाद और देशद्रोहियों के लिए कहर हैं। विकास कार्यों को गिनाते हुए योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज, गैस सिलेंडर, आवास, शौचालय मुहैया कराया। जिसके परिणामस्वरूप लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आया है। अयोध्या में बड़े-बड़े हाइवे का निर्माण हो रहा है साथ ही यहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नाम पर एक नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रारम्भ हुआ है। अयोध्या एक वैश्विक पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए सपा-बसपा के नेता, जेपीएस राठौर ने कहा नेता-नीति के बाद विपक्षी दलों के पास कार्यकर्ता भी नहीं बचे

इस दौरान सीएम ने आज गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह लड़ाई पूरे देश की लड़ाई है और वीर जवानों के साथ 130 करोड़ देशवासी खड़े हैं। हमारे 15 जवान शहीद हुए हैं तो बदले में 100 नक्सली और 100 आतंकवादी ढेर होंगे।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों का सेना के काफिले पर हमला, 15 जवान शहीद, 27 गाड़ियां भी फूंकीं