अब अक्षय ने फोड़ा लेटर बम कहा, शिवपाल सीएम नहीं बन पाए तो कर रहे साजिश

akshay-yadav

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। देश के सबसे बड़े सियासी कुनबे में फूट के चलते एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है। जिनके झटके से अब शायद ही कभी यादव परिवार उबर पाए। रविवार की सुबह प्रोफेसर रामगोपाल ने लेटर लिखकर शुरूआत की थी अगले दिन सुबह सोमवार को उनके बेटे सांसद अक्षय यादव का लेटर सामने आया। अक्षय ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद शिवपाल यादव सीएम बनना चाहते थे। उन्‍होंने यहां तक कह दिया था कि अगर अखिलेश सीएम पद की शपथ लेते हैं तो वह मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे। इस बात का पिताजी ने विरोध किया था जिसके बाद से वह पिताजी के साथ ही अखिलेश यादव के खिलाफ भी साजिश रचने लगे। इसके साथ ही घोटालों के आरोप का खंडन करते हुए कहाकि उनके पिता पत्‍नी समेत खुद उनपर लगाए गए सभी आरोप गलत है। पिता को पार्टी से निकाले जाने पर खुद को आहत बताया।

मुझे हरवाने के लिए की थी साजिश, मेरे पास हैं सबूत

फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने के दौरान उन्‍होंने मुझे हरवाने के लिए साजिश भी की थी। इस बात का मेरे पास सबूत भी है। इतना ही नहीं उन्‍होंने अपनी मर्जी से मेरे क्षेत्र में काम भी नहीं करवाए। अखिलेश यादव को अपना आदर्श बताते हुए अपना लक्ष्‍य भी दोबार उन्‍हें सीएम बनाने का बताया। इसके साथ ही अपने पित के बीजेपी नेताओं से मिलने के आरोप पर यह भी खुलास किया कि शिवपाल के बेटे की शादी का रिसेप्‍शन अमर सिंह के अलावा भाजपा के एक सांसद की ओर किया गया था। बीजेपी के एक सांसद की जीत पर शिवपाल उसकी पार्टी में भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही जुलाई में एक सांसद के साथ वह भाजपा के एक बहुत बड़े नेता से मिलने पहुंचे थे।