महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों का सेना के काफिले पर हमला, 15 जवान शहीद, 27 गाड़ियां भी फूंकीं

गढ़चिरौली
नक्‍सलियों ने सेना पर किया हमला। फोटो साभार (एएनआइ।)

आरयू वेब टीम। 

नक्‍सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को सी 60 कमांडो फोर्स को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया। इस हमले में 15 जवान शहीद हो गए है, जबकि वाहन चालक की भी मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने इस धमाके को आइईडी से अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार नक्‍सलियों ने सी 60 कमांडो फोर्स को उस समय निशाना बनाया जब इनका काफिला रास्‍ते से गुजर रहा था। धमाका इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आलाअधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। हमले में 15 जवान शहीद हो गए है, जबकि दस जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं नक्‍सलियों का एक समूह भोर 3.30 बजे कुरखेड़ा के दादापुर में जमा हुआ था। वहां पिछले कुछ महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है। नक्सलियों ने निजी ठेकेदारों के करीब तीन दर्जन वाहनों में आग लगा दी। यह घटना सुबह उस वक्‍त घटी जब राज्य का स्थापना दिवस ‘महाराष्ट्र दिवस’ मनाने की तैयारी की जा रही थी। जिन वाहनों को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया, उनमें से ज्यादातर अमर इंफास्ट्रक्चर लिमिटेड के थे, जो दादापुर गांव के पास एन एच 136 के पुरादा-येरकाड सेक्टर के लिए निर्माण कार्यो में लगे थे।

यह भी पढ़ें- मतदान व PM की रैली से पहले छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का बड़ा हमला, जवान शहीद, चार नागरिकों की भी मौत

घटनास्थल से भागने से पहले नक्सलियों ने पिछले साल अपने साथियों की हत्या की निंदा करते हुए पोस्टर और बैनर भी लगाए। नक्सलियों ने जाने से पहले दो जेसीबी, 11 टिप्पर, डीजल और पेट्रोल टैंकर्स, रोलर्स, जेनरेटर वैन सहित कुल 27 गाडि़यों और दो स्थानीय कार्यालयों को भी आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का हमला, CRPF के चार जवान शहीद, दो घायल