आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले को लेकर शनिवार को एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनता से अपील की है। मायावती ने कहा कि अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान होना चाहिए।
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, “परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के धर्मनिरपेक्ष संविधान के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के संबंध में आज आम सहमति से दिए गए ऐतिहासिक फैसले का सभी को सम्मान करते हुए अब इस पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही आगे का काम होना चाहिए ऐसी अपील व सलाह है।”
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला, विवादित भूमि पर बनेगा मंदिर, मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए अयोध्या में ही मिलेगी जमीन
गौरतलब है कि फैसला आने से पहले भी बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, ”अयोध्या प्रकरण अर्थात रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक विवाद के संबंध में फैसले पर इंतजार की घड़ी समाप्त हुई, जिस पर आज मानीनय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जाने वाला है। सभी लोगों से पुनः अपील है कि वे कोर्ट का फैसला स्वीकार करें व इसका सम्मान करें तथा शान्ति बनाए रखें।
यह भी पढ़ें- अयोध्या मामले पर SC के फैसले पर मोहन भागवत ने कहा इसे जय-पराजय की नजर से न देखें
बता दें आज सुबह अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जनता से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने के साथ ही सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है।