आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बसपा मुखिया मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। अमेरिका में हाल ही में हुई भारतीयों की हत्या पर बसपा सुप्रीमो ने दुख जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वार्थ ओर आरएसएस ब्रांड की संकीर्ण राजनीत के चलते अपना राष्ट्रीय कर्तव्य भूल चुके हैं।
अमेरिका में आईटी इंजीनियर के बाद अब एक गुजराती मूल के व्यापारी हरनीश पटेल की हत्या के बाद भी बेपरवाह प्रधानमंत्री उचित कार्रवाई की जगह उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए गली-सड़के नाप रहे हैं। यह किसी भी सूरत में देशहित में नहीं है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके लिए मोदी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इतनी गंभीर घटनाओं को तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिये थी। जिससे कि विदेशों में रहने वाले लाखों भारतीयों में असुरक्षा की भावना समाप्त हो और वे भारतीय पासपोर्ट रखने पर गर्व का अनुभव कर सकें।
इसके अलावा उन पर हो रहे हमले भी रूके, लेकिन प्रधानमंत्री की हरकतों से यह भी लगता है कि वह अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारियों का परित्याग करके विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं।
उनकी यह सब राजनीतिक गतिविधियां बताती है कि बीजेपी की हालत यूपी विधानसभा चुनाव में काफी दयनीय है। मोदी की लोकसभा चुनावी वादाखिलाफी व नोटबन्दी के जनपीड़ादायी फैसले से नाराज व आक्रोशित जनता ने इन्हें अभी से ही सड़क पर ला खड़ा किया है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अघोषित रोड शो किया था, जबकि आज उनका घोषित रोड शो भी बनारस में होना है।
मोदी-अखिलेश को बताया चाचा-भतीजा
यूपी के सीएम अखिलेश यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा और भाजपा आपस में मिली हुई है। यही वजह है कि सपा के शासनकाल में हमेशा भाजपा और संप्रादायिक ताकतें मजबूत हो जाती है, जबकि बसपा के समय इससे विपरीत परिस्थितियां रहती है। यह सर्वसमाज के लोगों के साथ ही खासकर मुस्लिम समाज अच्छे से समझने लगा है।
यहीं वजह है कि इस बार लोग चाचा-भतीजा की सरकार के बहकावे में नहीं आ रहे हैं। अखिलेश यादव को एक बार फिर बबुआ बताते हुए मायावती ने कहा कि प्रदेश में बबुआ की गुण्डा व जंगलराज वाली सरकार से जनता तंग आ चुकी है।
मायावती ने जनता से अपील करते हुए अपने एक बयान में कहा कि भाजपा जैसी जातिवादी व साम्प्रदायिक पार्टी को हराने के लिये सर्वसमाज एकजुट होकर बीएसपी को ही वोट दे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ बसपा पर ही भरोसा है कि वह प्रदेश में फैले गुंडाराज समाप्त करने के साथ ही सभी जाति व धर्म के लोगों का एक भाव से विकास कर सकती है। यही वजह है कि अब तक के छह चरणों के चुनाव में जनता ने बसपा के पक्ष में बंपर वोटिंग की है।