बयान को गलत तरीके से किया गया पेश, नहीं लिया संन्यास: मेरी कॉम

मेरी कॉम सन्‍यास

आरयू वेब टीम। देश की दिग्गज मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता मेरी कॉम ने बुधवार को संन्यास की बात कर तहलका मचा दिया था। रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि मेरी कॉम ने संन्यास ले लिया है। अब मेरी कॉम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनके संन्यास वाले बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है।

इससे पहले खबर आई थी कि 41 साल की मेरी कॉम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें अभी भी एलीट लेवल पर खेलने की भूख है, लेकिन इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ के नियम ऐसा करने की अनुमति नहीं देते हैं। ऐसे में उन्हें संन्यास लेना पड़ रहा है।

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) के नियमों के अनुसार, 40 या उससे ज्यादा उम्र के एथलीटों को पेशेवर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं है।

मेरी कॉम के नाम हैं ये रिकॉर्ड

मेरी कॉम ने विश्‍व एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियनशिप रिकॉर्ड छह बार जीता है। वह ऐसा करने वाली दुनिया की अकेली महिला मुक्केबाज हैं। यही नहीं मेरी कॉम सात वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में से प्रत्येक में पदक जीतने वाली इकलौती महिला मुक्केबाज भी हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलंप‍िक गेम्स में फ्लाईवेट 51 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वह 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एश‍ियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज भी हैं।

यह भी पढ़ें- वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरीकॉम ने छठीं बार जीता गोल्‍ड मेडल, जीत के बाद नहीं रूक रहे थे आंसू
मेरी कॉम के नाम हैं कई सम्मान

साल 2018 में, मणिपुर सरकार ने मेरी कॉम को उनके शानादर प्रदर्शन के लिए ‘मीथोई लीमा’ की उपाधि से नवाजा था। उन्हें पद्म भूषण, पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। उनके जीवन पर आधारित एक हिंदी बायोपिक फिल्म ‘मेरी कॉम’ 2014 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने मेरी कॉम के किरदार को निभाया था, जिसे खूब पसंद किया गया था।

यह भी पढ़ें- रंग लाया पहलवानों का विरोध, भारतीय कुश्ती संघ को किया गया सस्पेंड

2012 ओलंपिक मेडल जीतने के बाद मेरी कॉम ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद वो ब्रेक पर चली गईं थीं। इसके बाद उन्होंने अपनी वापसी की। दिल्ली में आयोजित 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप में  यूक्रेन की हन्ना ओखोटा पर 5-0 से जीत दर्ज की। एक साल बाद, उसने अपना 8वां वर्ल्ड मेडल जीता।

यह भी पढ़ें- निखत जरीन ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री व प्रियंका ने दी बधाई