UP: तेज रफ्तार कंटेनर ने बरपाया कहर, गंगा स्‍नान को जा रहे महिलाओं-मासूम समेत 12 श्रद्धालुओं की ली जान, मंजर देख सहमें लोग

कंटेनर का कहर
कंटेनर की टक्‍कर से कबाड़ में बदला आटो व मौके पर पहुंचे अफसर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/शाहगंंज। यूपी के शाहगंज जिले में आज एक बेहद भीषण सड़क हादसा हुआ है। हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर (बंद ट्रक) की टक्कर से ऑटो सवार महिलाओं व मासूम समेत 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लोग ऑटो से गंगा स्‍नान के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे लोग एक साथ दर्जनभर रक्‍तरंजित लाशें देख सहम गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही चालक का पता लगा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा व जलालाबाद के लसना गांव से एक ऑटो में सवार होकर 12 श्रद्धालु पौष पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्‍नान करने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। दिल दहला देने वाला यह हादसा आज सुबह करीब साढ़े दस बजे थाना अल्हागंज क्षेत्र के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ है।

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज में तेज रफ्तार ट्रकों में भीषण भिड़त, वाहनों को काटकर निकाले गए दोनों ड्राइवर, एक की मौत

शाहजहांपुर के पुलिस अधिकारियों के अनुसार शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और आठ पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक मदनापुर क्षेत्र के दमगड़ा गांव के रहने वाले बताएं जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मृतक के घरवालों तक पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। वहीं हादसे की सूचना पर स्‍थानीय पुलिस के अलावा एडीजी बरेली, आइजी बरेली, मंडलायुक्‍त बरेली व एसपी शाहजहांपुर समेत तमाम अधिकारी जांच के लिए घटनास्‍थल पर पहुंचें। दूसरी ओर हादसे के बाद कंटेनर चालाक फरार हो गया है। आक्रोशित ग्रमीणों ने करीब दस किलोमीटर तक चालक का पीछा किया, लेकिन ड्राइवर कंटेनर छोड़कर भागने में सफल रहा।

एसपी शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा ने बताया हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। यह लोग फर्रुखाबाद पंचालघाट पर गंग स्‍नान के लिए जा रहे थे। तभी कोहरे के बीच सुगसुगी गांव के पास एक्सिडेंट हो गया। शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कंटेनर को कब्‍जे में लेने के साथ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस की टीमें लगायी गई हैं।

यह भी पढ़ें- UP: दिल्‍ली से आ रही हमसफर एक्‍सप्रेस में लगी भीषण आग, बच्‍चे-महिलाओं समेत कई घायल, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान