आरयू वेब टीम।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से लौट रहे दो कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट के मामले में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हरियाणा सरकार पर नाराजगी जताई है। उन्होंने देर रात सोशल मीडिया के जरिए खट्टर सरकार से मामले का संज्ञान लेने के साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की।
ट्वीट के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के गृह सचिव तथा पुलिस महानिदेशक से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब करने के साथ ही जांच के आदेश दिए हैं। मामला गरमाता देख पुलिस ने भी आज एफआइआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले को विश्वविद्यालय के दो गुटों के बीच विवाद का बता रही है।
Shocked & disturbed to hear reports of Kashmiri students being assaulted in Mahendargarh, Haryana. I urge the authorities to investigate & take strict action. @mlkhattar
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 2, 2018
यह है पूरा मामला
बता दें कि महेंद्रगढ़ के जांट पाली केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो कश्मीरी छात्र शुक्रवार दोपहर नमाज अदा कर मस्जिद से लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी कर साथ मारपीट की थी।
पीड़ित छात्र आफताब और अमजद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके साथ मारपीट इसलिए की गयी, क्योंकि वे कश्मीर के निवासी हैं। आफताब ने कहा कि वो लोग नमाज पढ़कर मस्जिद से निकले तो हमने देखा कि कुछ लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। जैसे ही हम अपनी बाइक के पास पहुंचे, 15 से 20 लोग हमें पीटने लगे।
यह भी पढ़ें- महबूबा ने कहा, जम्मू-कश्मीर को न बनाएं जंग का अखाड़ा
दोनों छात्रों के हाथ और मुंह पर चोटें आयीं हैं। छात्रों को महेंद्रगढ़ के उप नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। छात्रों ने इसकी शिकायत पुलिस में की, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई थी।
कार्रवाई न होता देख छात्रों ने अपने सूबे की मुख्यमंत्री को ट्वीटर पर एक मैसेज के साथ ही अपनी तस्वीर भी टैग कर आप बीती बताई थी। जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को देर रात हरियाणा के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- आतंकी लूट रहे बैंक, महबूबा ने कहा इससे हो रही है बदनामी