पूर्व मुख्यमंत्री का दावा, दो करोड़ नौकरी, महंगाई समेत अन्‍य जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम कर रही मोदी सरकार

महबूबा मुफ्ती

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने वादा किया था कि हम साल में दो करोड़ नौकरियां देंगे, लेकिन उनके पास इन सवालों का जवाब नहीं है। ऐसे में जरूरी मुद्दों से ध्‍यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लमान कर रहे हैं। इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने ज्ञानवापी मस्जिद का भी जिक्र किया।

मीडिया से बात करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने जो वादे किए थे कि हम साल में दो करोड़ नौकरियां देंगे। इन्होंने कहा था कि हम महंगाई को कम करेंगे। हम 15 लाख रुपए गरीबों के खाते में डालेंगे। इन सवालों का इनके पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए लोगों का ध्यान हटाने के लिए हिंदू, मुस्लिम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती ने कहा, श्रीलंका से भी बदतर हो जाएंगे हमारे देश के हालात उम्मीद है पड़ोसी मुल्क से सबक लेगी भाजपा

उन्होंने कहा कि मैं बार-बार अपने मुसलमान भाईयों से कहती हूं कि इनको बोलों की एक ही बार मस्जिदों की लिस्ट बताओ, जिस पर आपकी नजर है। मैंने पहले भी कहा था कि हम जहां पर सजदा करेंगे, हमारा अल्ला वहीं हैं। क्या भाजपा वाले हमें इस बात की गारंटी देगी कि जो उसने दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी क्या वो देंगे ? कांग्रेस के वक्त में पेट्रोल जो 60 रुपए लीटर था, उसको 60 रुपए पर ले आएंगे। अब यह लोग ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पड़े हैं क्या इसको लेने के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा।

गौरतलब है कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। इस बीच हिंदू पक्ष के एक वकील ने दावा किया कि सर्वे दल को परिसर में नंदी (भगवान शिव की सवारी) की एक प्रतिमा और एक शिवलिंग मिला है। जिसके बाद वाराणसी कोर्ट ने जिला प्रशासन को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस हिस्से को सील करने का निर्देश दिया, जहां पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया।

यह भी पढ़ें- शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ पूरा, कल एडवोकेट कमिश्नर कोर्ट में करेंगे रिपोर्ट दाखिल