आरयू ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी पुलिस के लाख दावों के बाद भी यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। बेलगाम बदमाश हर दिन उनके साथ संगीन वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहा है। आज बीकेटी इलाके में दिनदहाड़े दो वर्दीधारियों ने पुलिस की साख पर धब्बा लगाते हुए दो महिलाओं को लूट लिया।
मंदिर से लौट रही महिलाओं को चाकू से आतंकित कर बदमाश उनके जेवर व नकदी लूटकर भाग निकले। लूटे गए गहनों की कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबनी की। घटना के बाद से पीडि़ताएं दहशत में है।
मडि़यांव के पल्टन छावनी निवासी बीडी अवस्थी ने बताया कि आज दोपहर उनकी पत्नी शोभा अवस्थी 14 वर्षीय बेटी व पड़ोस में रहने वाले श्रीनिवास अवस्थी की पत्नी निशा के चन्द्रिका देवी के मंदिर दर्शन करने गई थी। दोहपर में सभी लोग ऑटो से वापस घर लौट रही थी, तभी सीतापुर रोड स्थित फौजी ढाबे के पास पीछे से लाल रंग की बाइक से आए दो बदमाशों ने ऑटो रोकवाने के बाद चालक को पीटकर भगा दिया।
दारोगा और सिपाही की वर्दी में आए दोनों बदमाशों ने महिलाओं से कहा कि अगामी दो तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली होने वाली है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से गहनों की चेकिंग चल रही वह लोग जेवर उतार दे। बदमाशों की मंशा भांपते ही महिलाओं ने गहने उतारने से मना कर दिया।
जिसके बाद असली रूप में आए वर्दीधारियों ने चाकू से आतंकित कर महिलाओं के गले से सोने की दो चेन, चार झुमके व चार अंगूठियां और करीब एक हजार रुपये नकद लूटकर भाग निकले। घटना के बाद पीडि़ताओं से सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन किया।
समझा जा रहा है कि महिलाओं को जेवर पहने देख बदमाश मंदिर से ही उनके पीछे लगे होंगे। बीडी अवस्थी की तहरीर पर बीकेटी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही इस बात कि भी पड़ताल कर रही है कि बदमाश सचमुच पुलिसवाले थे, या वर्दी का इस्तेमाल सिर्फ अपराध करने के लिए किया गया।