मार्केट कर घर लौट रहे थे पति-पत्‍नी, तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली दोनों की जान

ट्रक ने रौंदा
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। तेज रफ्तार वाहनों का कहर आज भी राजधानी में जारी रहा। बंथरा इलाके में शाम बेकाबू ट्रक ने सामने आ रही बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में साप्ताहिक बाजार से वापस घर लौट रहे किसान और उसकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। मां-बाप की मौत से बच्‍चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- एक बाइक पर सवार थे चार लोग, डम्‍फर की टक्कर से भाई-बहन समेत तीन की मौत, किशोरी की हालत गंभीर

बंथरा के लोनहा गांव निवासी किसान शिवकुमार रावत(42) आज दोपहर बाइक से अपनी पत्नी शिवकुमारी(38) को लेकर इलाके के ही हरौनी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने गया था। मार्केट करने के बाद शाम करीब पांच बजे दंपति घर लौट रहें थे, तभी बंथरा के नारायणपुर-फतेहगंज रोड पर अमावां स्थित गांधी आदर्श विद्यालय के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी।

पति-पत्नी की मौत
शिवकुमारी रावत। (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्‍कर, किशोर समेत तीन की मौत

ठोकर इतनी जबरदस्‍त थी कि पति-पत्‍नी छिटककर दूर जा गिरे और सिर में चोट लगने से दोनों की ही मौके पर मौत हो गयी। जबकि ट्रक में फंसकर बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। घटना के बाद शातिर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ट्रक को अपने कब्‍जे में लेकर चालक का पता लगाने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें- पीछे बैठने वालों को भी लगाना होगा हेल्‍मेट, हर बुधवार को मनाया जाएगा ‘हेल्मेट एवं सीट बेल्ट दिवस’

पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया चक्‍काजाम

पति-पत्‍नी की मौके पर ही मौत होती देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गांववालें वहीं पर चक्‍काजाम कर प्रदर्शन करने लगें। ग्रामीणों का आरोप था कि इलाके में बेकाबू वाहन हमेशा दौड़ते रहते हैं, लेकिन पुलिस उन पर अंकुश लगाने की जगह लापरवाह बनी हुई है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। वहीं रहागीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बंथरा पुसिल ने काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों को सड़क से हटाया।

पति-पत्नी की मौत
शिवकुमार रावत। (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार मां-बेटी की मौत, चालक घायल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

एक झटके में अनाथ हो गए विकास और शलिनी

ग्रामीणों ने बताया मेहनती स्‍वभाव का शिवकुमार खेती करने के अलावा मजदूरी कर अपने पत्‍नी व बच्‍चों का पेट पालता था। उसके परिवार में अब बेटा विकास(14) व बेटी शालिनी (10) बचे हैं। विकास इलाके के ही एक निजी स्कूल में कक्षा-10 का छात्र है, जबकि शालिनी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा है। घटना के बाद दोनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां-बाप की मौत के बाद दोनों उन्‍हें याद कर चीखते रहे, भाई-बहन का विलाप देख लोगों की भी आंखें नम हो गयी।

यह भी पढ़ें- राजधानी में फिर रफ्तार की बलि चढ़ी मां-बेटी, दवा लेकर सड़क पार करते समय ट्रक ने कुचला