नारायण मूर्ति ने जताई आजादी के बाद GDP में सबसे बड़ी गिरावट की आशंका, “तो राहुल बोले, मोदी है तो मुमकिन है”

गंगा ने बुलाया

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की ओर से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट की आशंका जताए जाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर कटाक्ष किया।

राहुल गांधी ने बुधवार को नायरायण मूर्ति के बयान वाली एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी है तो मुमकिन है।’’

यह भी पढ़ें- #COVID19: RBI ने EMI चुकाने की मोहलत को तीन महीने बढ़ाया, GDP समेत इन बातों पर जताया अंदेशा

गौरतलब है कि नारायण मूर्ति ने मंगलवार को आशंका जताई थी कोरोना वायरस महामारी के चलते इस वित्‍त वर्ष में देश की आर्थिक गति आजादी के बाद सबसे खराब स्थिति में होगी। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जाना चाहिये। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि इस बार जीडीपी में स्वतंत्रता के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दिख सकती है।

यह भी पढ़ें- GDP गिरावट पर बोलीं प्रियंका, भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया देश व अर्थव्‍यवस्‍था