प्रचंड
भाजपा मुख्यालय पर नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा चुनावों के रूझानों और नतीजों से साफ हो गया है कि एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनने जा रही है। वहीं इस बीच गुरुवार की शाम विजय भाषण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली स्थित बीजेपी के मुख्‍यालय पहुंचे थे। पीएम ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हम सब देशवासियों के पास नये भारत के लिए जनादेश लेने के लिए गए थे। आज हम देख रहे हैं, देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने बीजेपी के इतिहास पर बोलते हुए कहा कि हम कभी दो भी हो गए, लेकिन आदर्शों से विचलित नहीं हुए, कभी थके नहीं, झुके नहीं। आज हम दो से दोबारा आ गए। जब दो थे तब भी हम ऐसे ही थे। आज जब दोबारा आए हैं तब भी न हम नम्रता छोड़ेंगे, न आदर्श छोड़ेंगे, न संस्कार छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- योगी ने प्रधानमंत्री-अमित शाह को बधाई देकर कहा, जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को किया सिरे से खरिज

भाजपा की प्रचंड जीत पर मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के सपनों को लेकर चलने वाले नौजवान की विजय है। ये विजय ईमानदारी के लिए तड़पती जनता की विजय है। एक शौचालय के लिए तड़पती मां की विजय है। देश के किसानों की विजय है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने पेट को परेशान करता है। यह 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है।

जनता का आभार जताते हुए पीएम ने कहा कि मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सर झुकाकर नमन करता हूं। 2019 का मतदान का आंकड़ा है, यह अपने आप में लोकतांत्रिक विश्‍व  के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। देश आजाद हुआ, इतने लोकसभा के चुनाव हुए, लेकिन सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ। ये भारत के मतदाताओं की जागरुकता, लोकतंत्र के प्रति भारत की प्रतिबद्धता, पूरे विश्‍व को इसे रजिस्टर करना होगा।

मुझे इन तीन तराजू पर तोलिएगा

उन्होंने कहा कि आपने मुझे जो दायित्व दिया है, एनडीए के साथियों ने भी मेहनत की है, तब जाकर मैं देशवासियों से आज जरूर कहना चाहूंगा और इसे मेरा वादा मानिए, मेरा संकल्प मानिए, समर्पण मानिए, प्रतिबद्धता मानिए, आपने जो मुझे काम दिया, मैं आने वाले दिनों में बदइरादे और बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा। दूसरा, मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा। तीसरा, मेरे समय का पल-पल, मेरे शरीर का कण-कण सिर्फ और सिर्फ देशवासियों के लिए है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के नतीजे देखनें पहुंचे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत

मोदी ने कहा कि मेरे देशवासी आप जब भी मेरा मूल्यांकन करें इन तीन तराजू पर मुझे कसते रहना। कभी कोई कमी रह जाए तो मुझे कोसते रहना, लेकिन मैं देशवासियों को विश्‍वास दिलाता हूं मैं सार्वजनिक रूप से जो बातें बताता हूं उसे जीने के लिए भरपूर प्रयास करता हूं।