आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव परिणाम में भाजपा को मिल रही शानदार बढ़त को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। योगी ने गुरुवार को कहा कि देश की जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को सिरे से खरिज किया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता ने जात-पात और वंशवाद से ऊपर उठकर विकास को वोट किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई।
योगी ने पीएम के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि ”मोदी जी ने पांच वर्ष में इस देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए जो शानदार काम किया है, खासकर वैश्विक मंच पर भारत को सम्मान दिलाने की बात हो, या फिर देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा के मोर्चे पर, आधारभूत विकास को लेकर या फिर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके को देने का कार्य हुआ है, यह उसका परिणाम है।
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती कोई ताकत: योगी
इतना ही नहीं सीएम योगी ने कहा कि ”विकास राष्ट्रवाद और सुशासन के मुद्दे पर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर फिर से विश्वास किया है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संगठनात्मक रणनीति से आम जन की उन भावनाओं को मतों में बदलने के लिए जो रणनीति बनी थी उसी का परिणाम है यह जीत।
योगी ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं इस शानदार विजय के लिये। भाजपा पहली बार 300 का आंकड़ा प्राप्त कर रही है और एनडीए 350 का आंकड़ा पार कर रहा है। साथ ही भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं।”
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की लाइव अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं सपा-बसपा, कांग्रेस की राजनीति के बारे में सवाल किए जाने पर सीएम ने कहा कि ”मोदी जी की आंधी में यह सब उड़ चुके हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि जो नकारात्मक राजनीति कांग्रेस ने प्रारंभ की थी, सपा-बसपा ने भी उस नकारात्मक राजनीति का खमियाजा भुगता। देश विकास और सुशासन की, सुरक्षा और राष्ट्रवाद की राजनीति को ही आगे रखना चाहता है।
योगी ने कहा, ”जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति के दिन समाप्त, 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में संभव हो पाया, 2017 में फिर उप्र और देश की जनता ने यह कर के दिखाया है और 2019 के इस जनादेश ने यह साबित कर दिया है कि नकरात्मक राजनीति के लिये वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति के लिये अवसरवादी राजनीतिज्ञों के लिये अब राजनीति में कोई जगह नहीं है।”
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव परिणाम: NDA के पक्ष में रुझान से झूमा शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 40 हजार के पार
वहीं बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचें सीएम योगी ने भाजपा के जीत की नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया। इस दौरान सीएम के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, जेपीएस राठोर समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।