वाराणसी से नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार किया नामांकन, शाह-राजनाथ समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

नामांकन करते नरेंद्र मोदी
नामांकन करते नरेंद्र मोदी।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी काशी में एक जून को मतदान किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल किया है। प्रधानमंत्री तीसरी बार काशी से मैदान में उतरे हैं। नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो भी कर चुके हैं।

नामांकन दाखिल करने के दौरान वाराणसी कलेक्ट्रेट कार्यालय में कई बड़े नेता मौजूद रहे। नामांकन करते समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चारों प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर भी उपस्थित रहे।

साथ ही नामांकन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान, जयंत चौधरी, ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, प्रफुल्ल पटेल, चंद्रबाबू नायडू, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी, पवन कल्याण समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन, यूपी- उत्तराखंड के CM भी रहे साथ

नामांकन से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट गये और इसके बाद उन्हें काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने साल 2014 और साल 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था और एकबार फिर यानी तीसरी बार उन्होंने वाराणसी से नामांकन किया है। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वाराणसी में एक जून को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचें सीएम योगी ने काशी विश्‍वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन