प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई डुबकी, कहा मैं धन्य हुआ

मोदी ने लगाई डुबकी
डुबकी लगाते पीएम मोदी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। दिल्ली विधानसभा मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार प्रयागराज पहुंचे। जहां पीएम ने महाकुंभ में पवित्र संगम नदी में स्नान किया। मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्ध्य दिया। साथ ही गंगा पूजन भी किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे।

मोदी गंगा पूजन के बाद सीधे बोट से अरैल घाट पहुंचे। वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं संगम स्नान के बाद मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि महाकुंभ में आज पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मैं भी करोड़ों लोगों की तरह धन्य हुआ। मां गंगा सभी को असीम शांति, बुद्धि, सौहार्द और अच्छा स्वास्थ्य दें।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में 30 श्रद्धालुओं की मौत के बाद अमृत व प्रमुख स्नानों पर VIP मूवमेंट पर लगी रोक

बता दें कि पीएम मोदी का विमान सुबह करीब 10.30 बजे दिल्ली से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां सीएम योगी ने स्वागत कर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हेलीपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के वीआइपी घाट पहुंचा। वहां से योगी के साथ बोट से संगम पहुंचे।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में कैबिनेट बैठक के बाद CM योगी का ऐलान, प्रदेश में खोले जाएंगे तीन मेडिकल कॉलेज