अब भाजपा के MLC ने बदला हनुमान का धर्म, कहा मुसलमान थे हनुमान

मुसलमान थे हनुमान
मीडिया से बात करते बुक्क्ल नवाब।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित बताए जाने को लेकर विवाद अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि भाजपा के एक एमएलसी ने इस पर नया विवादित बयान दे दिया है। बीजेपी के एमएलसी बुक्कल नवाब ने गुरुवार को मीडिया से कहा है कि हनुमान जी मुसलमान थे। इसलिए मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं, जैसे रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान, जितने भी नाम रखे जाते है, वे करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं।’

यह भी पढ़ें- बुक्‍कल नवाब ने सपा छोड़ते ही पार्टी को बताया अखाड़ा, मोदी कि की तारीफ, दो अन्‍य MLC ने भी दिया इस्‍तीफा

सत्‍ता बदलने के बाद समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले बुक्‍कल नवाब ने आगे कहा कि हम सौ नामों की लिस्ट दे सकते हैं। ये सौ नाम हनुमान पर ही रखे गए हैं। अतः हम समझते हैं कि वह मुसलमान थे। हमारे हिंदू भाई का नाम हनुमान जी के नाम पर नहीं मिलेगा। हिंदू भाई हनुमान पर नाम नहीं रख सकते। जैसे कोई हिंदू सुल्तान नाम नहीं रख सकता, रहमान नहीं रख सकता। उन्होने कहा कि हनुमानजी से मिलते जुलते नाम सिर्फ मुसलमान ही रखते हैं।

यह भी पढ़ें- योगी के बयान पर दलितों की मांग, सभी हनुमान मंदिर में नियुक्‍त हो दलित पुजारी, व्‍यवस्‍था भी संभालें दलित

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए भगवान बजरंगबली यानी हनुमान को दलित बताया था।

केंद्रीय मंत्री और आयोग अध्यक्ष भी बता चुके हैं जाति

इसके बाद से हनुमान जी की जाति बताने की होड़ भाजपा से जुड़े लोगों में लग गई। केंद्रीय मंत्री सत्यपाल चौधरी ने हनुमान को आर्य बताया था, जबकि यूपी अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष नन्द किशोर ने हनुमान को जनजातीय समाज का बताया था। अब बुक्कल नवाब ने उनका धर्म बदलकर मुसलमान करार दिया है।

यह भी पढ़ें- योगी आदित्‍यनाथ की विभाजनकारी राजनीत को जागरूक जनता ने सिरे से दिया नकार