आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जालौन के उरई बसपा सुप्रीमो मायावती समेत सपा और कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश हित में लिए गए नोटबंदी के फैसले को बहनजी ने जल्दी में लिया गया बिना तैयारी का फैसला बताया था, लेकिन मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं कि सरकार ने तैयारी नहीं की थी या आपने तैयारी नहीं की थी।
नोटबंदी से इन्हें ज्यादा परेशानी इसलिए हुई, क्योंकि इन्हें तैयारी का अवसर नहीं मिला। बसपा का अर्थ बताते हुए मोदी ने कहा कि बसपा अब बहुजन समाज पार्टी नहीं बल्कि ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ बन गयी है।
मोदी ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर वार करते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ सब एक हो गए हैं, जबकि पहले एक दूसरे के विरोधी थे। हमने कालेधन की बात की तो विरोधी हो गए। मोदी ने सपा, बसपा और कांग्रेस को एक ही थाली के ‘चट्टे बट्टे’ बताते हुए बुंदेलखंड की बदहाली के लिए तीनों को जिम्मेदार ठहराया।
आगे बोले कि परमात्मा ने बुंदेलखण्ड को सब कुछ दिया, लेकिन इनकी सरकारों में बुंदेलखण्ड में सबकुछ तबाह हो गया है। बुंदेलखण्ड के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव एक बहुत बड़ा फैसला है, उसे तय करना है कि सपा, बसपा के चक्कर से निकलना है कि नहीं। सपा, बसपा, कांग्रेस एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं। वे एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं।
प्रधानमंत्री ने जनता से वादा किया उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर बुंदेलखंड की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधीन एक स्वतंत्र बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड बनाया जाएगा।
साथ ही क्षेत्र में फलफूल रहे अवैध खनन पर सैटेलाइट के जरिये निगरानी करके ना सिर्फ रोक लगायी जाएगी बल्कि इस कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने कच्छ का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘‘गुजरात में कच्छ नामक जिला है, वहां बहुत बडा रेगिस्तान है। वर्ष 2001 में वहां भूकम्प आने के बाद हमने काम किया। कच्छ आज देश के सबसे तेज गति से जाने वाले जिलों में शामिल है।
अगर इरादा नेक हो, विकास का विजन साफ हो और संकल्प शक्ति हो, तो कितने भी पिछडे क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव से साफ हो गया है कि राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।