आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भारत चीन बॉर्डर पर 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर विपक्षी दलों व अन्य लगातार मोदी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा रहें हैं। कांग्रेस व सपा समेत अन्य विपक्षी दल जहां इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकामी बताते हुए मोदी सरकार पर सवाल उठा रहें हैं, वहीं प्रधानमंत्री द्वारा यह कहने पर कि चीन की सेना भारत में नहीं घुसी है, सेना से जुड़े रहें लोग व अन्य भी मोदी सरकार से सवाल पूछ रहें हैं। इन सबके बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को विपक्ष व अन्य को सलाह दी है कि सीमा की रक्षा से जुड़े मामले में सरकार व विपक्ष एकजुटता से काम करे साथ ही अगली कार्रवाई व सीमा सुरक्षा के मामले को मोदी सरकार के भरोसे छोड़ देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में बोले PM मोदी, हमारी सीमा में न कोई घुसा, न किसी दूसरे के कब्जे में कोई पोस्ट, जानें सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं ने क्या कहा
आज मायावती ने ट्विट करते हुए कहा कि, “15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुःखी, चिंतित व आक्रोशित है। इसके निदान के लिए सरकार व विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता व एकजुटता के साथ काम करना है जो देश-दुनिया को दिखे व प्रभावी सिद्ध हो।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार में हो रहा दलितों का उत्पीड़न, मायावती के मुंह से भी नहीं निकल रहें दलितों के लिए शब्द: कांग्रेस
जबकि मायावती ने अपने अगले ट्विट में कहा कि ऐसे कठिन व चुनौती भरे समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के संबंध में लोगों व विशषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन हर तरह से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित व सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है।
यह भी पढ़ें- यूपी में दलित उत्पीड़न पर कि गई मुख्यमंत्री की कार्रवाई से मायावती संतुष्ट, ये सलाह भी दी
बताते चलें कि पूर्व में मोदी व योगी सरकार पर लगातार हमला बोलने वाली यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पिछले कुछ समय से भाजपा सरकारों से काफी संतुष्ट नजर आ रहीं हैं, यहीं वजहें हैं कांग्रेस, सपा व रालोद समेत अन्य तमाम विपक्षी दलों को जहां मोदी व योगी सरकार में खामियां नजर आ रहीं हैं, वहीं सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली मायावती अपने ट्विट के जरिए मोदी व योगी सरकार के कामों पर न सिर्फ संतोष जा रहीं हैं, बल्कि कुछ मामलों में तो उन्होंने भाजपा सरकारों की तारीख कर लोगों को चकित कर दिया है।