आरयू ब्यूरो
कानपुर। प्रधानमंत्री का छेड़ा गया ‘SCAM’ वार आज दोहरे अर्थ के साथ उन्हीं तक पहुंचा गया। कानपुर की रैली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी ने स्कैम को लेकर प्रधानमंत्री पर तगड़ा हमला बोला। जीआईसी मैदान में दोनों नेताओं ने स्कैम का तीर नरेन्द्र मोदी की ओर मोड़ते हुए स्कैम का नया अर्थ बताया।
मैदान में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि समाजवादी और कांग्रेस के युवा गंठबंधन से मोदी के चेहरे का रंग उड गया है। अभी गठबंधन को उन्होंने स्कैम कहा है आने वाले दिनों में पता नहीं कब ए-बी-सी-डी, एक्स-वाई-जेड, कहने लगें।
SCAM का अर्थ प्रधानमंत्री को समझना चाहिए S- का मतलब सेवा गरीबों के लिए, C- का मतलब करेज-बहादुरी सच्चाई की , A- एबिलिटी वायदे पूरा करने के लिए, M- मोडिस्टी इस बात का मानना कि सबमें कुछ न कुछ कमी होती है। राहुल ने आगे कहा कि मोदी जी यह मानते है कि सबमें कमियां हैं, बस वही एक हैं जो सही हैं।
वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने भी अपने शब्दों को स्कैम को परिभाषित करते हुए प्रधानमंत्री को उसका मतलब बताया। नरेन्द्र मोदी ने मेरठ के अपने भाषण में अखिलेश, राहुल और मायावती से प्रदेश को बचाने को जोड़ते हुए तीनों पर SCAM के जरिए निशाना साधा था वहीं सपा अध्यक्ष ने आज SCAM को “सेव दि कंटरी फ्रॉम अमित शाह एण्ड मोदी” के रूप में परिभाषित कर दिया।
सीएम ने इस दौरान एक ही तीर से बसपा प्रमुख मायावती और पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी स्कैम में बुआजी को क्यों शामिल कर रहे है। बसपा के साथ मिलकर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में तीन बार सरकार बनायी है और आप दोनों के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं। इसके अलावा दोनों के बीच रक्षाबंधन की राखी का रिश्ता भी है।”