आरयू वेब टीम।
राहुल गांधी ने आज सुबह उत्तर प्रदेश के दादरी में नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। दादरी की अनाज मंडी पहुंचे राहुल ने नरेन्द्र मोदी पर देश के बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। बड़े लोगों के फायदा के लिए मोदी जी चाहते है कि गरीबों का पैसा बैंकों में फंसा रहे।
राहुल ने कहा कि काले धन वाले लाइन में नहीं लगे है, बल्कि उनका काम बैक डोर से हो जा रहा है। लाइन में देश की ईमानदार जनता लगी है।
नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री लगातार अपना बयान बदल रहें। पहले उन्होंने कहा कि यह कदम कालेधन के खिलाफ है, फिर बोले आतंकवाद के खिलाफ, अब कह रहें हैं कि कैशलेस के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। सच में उन्होंने भारत को कैशलेस बना दिया, किसी के पास कैश नहीं है। सब रो रहे हैं। मोदी ने देश के गरीबों के खिलाफ 8 नवंबर से युद्ध छेड़ दिया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज एटीएम की लाइनों में लगे लोगों का हालचाल भी लिया। राहुल ने उनसे पूछा कि बैंकों में उन लोगों को पैसा मिल रहा है या फिर नहीं, अधिकत्तर लोगों ने इस दौरान नहीं में जवाब दिया। दूसरी ओर अपने बीच कांग्रेस के युवा नेता को पाकर लोगों में खासा उत्साह रहा।