मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब नवाब मलिक के बेटे पर शिकंजा, ED ने भेजा नोटिस

फिरोज मलिक

आरयू वेब टीम। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के बेटे पर शिकंजा कसा है। आज मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने नवाब मलिक के बेटे फिरोज मलिक को नोटिस भेजा है।

दूसरी तरफ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अपने खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को रद्द कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मलिक ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी गिरफ्तारी कानूनी रूप से अवैध है और उन्हें तुरंत रिहा किया जाए।

गौरतलब है कि हाल में मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने मलिक को कथित मनी लॉन्ड्रिंग (धनशोधन) मामले में तड़के नाटकीय ढंग से हिरासत, पूछताछ और गिरफ्तारी के करीब 15 घंटे बाद तीन मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। मामला जमीन के सौदे से जुड़ा हुआ है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मलिक को 23 मई की शाम हिरासत में लेने और गिरफ्तार करने के आठ घंटे बाद विशेष अदालत के समक्ष पेश किया, जिसके बाद बचाव दल के विरोध के वाबजूद उनकी 14 दिन की रिमांड के लिए एक उग्र कानूनी लड़ाई शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें- पूछताछ के लिए नवाब मलिक को ले गयी ED, एनसीपी व शिवसेना ने मोदी सरकार पर बोला हमला, संजय राउत ने दी चेतावनी

इस घटना ने सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को बड़ा झटका दिया है, क्योंकि मलिक गिरफ्तार होने वाले पहले कैबिनेट मंत्री हैं। इससे राजनीतिक हलकों में उथल-पुथल मच गया है।

शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ कई बैठकों के बाद यह निर्णय लिया गया कि अदालत के आदेशों के बावजूद मलिक को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रूप में इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- नवाब मलिक का आरोप, अनिल देशमुख की तरह उन्हें भी फर्जी मामले में फंसाने की रची जा रही साजिश