आरयू वेब टीम। इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में कार्रवाई की है। एक्ट्रेस नोरा फतेही को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही। इस मामले पर नोरा फतेही को अपना बयान दर्ज कराना है। दरअसल, ये पूछताछ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रही है, जिसके लिए वो नई दिल्ली पहुंचीं हैं।
इससे पहले जैकलीन फर्नांडीज से सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े एक मामले में गवाह के तौर पर नई दिल्ली में छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। जिसमें नोरा फतेही का नाम भी सामने आया था, जिसपर ईडी ने उनका भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। नोरा फतेही का नाम इस मामले में वैसे पहली बार सामने आया है।
गौरतलब है कि बीते महीने इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज को समन भेजा गया था। इससे पहले 200 करोड़ रुपये से अधिक की रंगदारी के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में दिल्ली में चार घंटे तक जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ की गई थी और उनका बयान एक गवाह के तौर पर दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ीं मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की पूछताछ
बता दें, सुकेश चंद्रशेखर को पुलिस ने इसी साल यानी कि 2021 में गिरफ्तार किया है, जहां सुकेश पर जेल के अंदर ही बैठकर 200 करोड़ रुपए की वसूली का बड़ा रैकेट चलाने का आरोप लगा है। सुकेश ने जेल से एक नामी बिजनेसमैन की पत्नी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने जब इस केस को समझते हुए जेल में रेड किया तो सुकेश के सेल से उन्हें दो मोबाइल फोन भी मिले थे। सुकेश की पत्नी लीना पॉल भी इस मामले में जेल में हैं।
नोरा फतेही एक कनेडियन मॉडल-अभिनेत्रीं हैं। नोरा ने बॉलीवुड में कई मशहूर आइटम सॉन्ग पर डांस किया है। वो कई रिऐलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। नोरा स्ट्रीट डांसर 3डी, बाटला हाउस जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।