मौसम ने फिर ली करवट, यूपी के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भीषण गर्मी के बीच यूपी में मानसून ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने पूर्वांचल के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।

आइएमडी के अनुसार, 16 और 17 सितंबर को पूर्वांचल के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, पश्चिमी यूपी के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। 18 से 20 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी, जबकि पूर्वी यूपी में कई जगह झमाझम बारिश होगी।

मौसम विभाग ने सोमवार को चेतावनी दी कि लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, बलिया, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। इन जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP: प्रयागराज-कानपुर समेत इन जनपदों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके अलावा सीतापुर, बाराबंकी, आजमगढ़, चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर और गाजीपुर में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। साथ ही सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई में भी एक-दो जगह बारिश  के आसार हैं।

वहीं राजधानी लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर में गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। यहां भी बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। बाकी जिलों में मौसम फिलहाल शुष्क रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित 15 जिलों में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी