आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम ने फिर करवट ली है। मंगलवार सुबह धूप के साथ शुरू हुआ दिन में अचानक शाम जैसे अंधेरे में तब्दील हो गया और लखनऊ में कई जगाहों पर बारिश भी हुई। इसके साथ लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि आने वाले 24 घंटों के भीतर कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
इसके अलावा कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। लखनऊ में मंगलवार दोपहर अचानक आसमान में काले बादल छाए। मौसम विभाग के अनुसार, यहां एक अच्छा स्पेल यानी लगातार बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली की चमक भी देखने को मिलेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मौसमी परिवर्तन सामान्य है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें- यूपी से पूरी तरह विदा होगा मानसून, मौसम विभाग ने दी अपडेट
मौसम विभाग ने विशेष रूप से चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ मध्यम से तीव्र वर्षा की संभावना है। इन जिलों में लोगों को सतर्क किया गया है कि वे मौसम की ताजा स्थिति पर नजर बनाए रखें और अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।
इन जिलों में बारिश की संभावना
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, मथुरा, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत , रामपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद और बिजनौर। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है।