आरयू वेब टीम। दक्षिण भारत में मौसम कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार यानी आठ दिसंबर को बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव एक चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ में बदल गया है। इससे तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में इसके असर से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसी के मद्देनजर आज तिरुवरूर जिले के स्कूलों और तंजावुर जिले के स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह चक्रवाती तूफान उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण तमिलनाडु के तटों पर तबाही मचा सकता है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने यहां चक्रवात अलर्ट जारी किया है। एनडीआरएफ कमांडर संदीप कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमारी टीम हर तरह के उपकरणों के साथ तैयार है। हमारी टीम के सदस्यों को उनके क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाता है। जब भी हमें मदद के लिए फोन आएगा। हम तुरंत मौके पर पहुंचेंगे।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह तमिलनाडु के 13 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार गर्म मौसम में सागरों का जल वाष्पित हुआ और ऊपर जाकर संघनित हो गया। ऊपर उठती हवा का स्थान लेने के लिए वायु तेजी से नीचे आ रही है। वहां यह एक केंद्र के आस-पास चक्रीय गति बना रही है। सागर के गर्म जल के ऊपर उपस्थित वायु के तापमान तथा दबाव में अंतर के कारण चक्रवात बन गया है।
यह भी पढ़ें- ओडिशा में बना चक्रवात, शहर में तेज बौछारें पड़ने के आसार
फिलहाल इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस चक्रवाती तूफान को लेकर एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। बताया जा रहा है इसका सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु पर होगा। फिलहाल यहां पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है।