आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में बीते दो दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव आया है। दिन में धूप की तपिश ने लोगों को पसीने छुड़ा दिए हैं, जबकि दक्षिण के कई जिलों में पारा 35 डिग्री के पार जा चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसके कारण यूपी के पश्चिमी इलाकों में तीन दिन बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज-चमक की आवाज भी सुनाई देगी।
मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों व आगरा बुंदेलखंड आदि हिस्सों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं। साथ ही बताया कि 13 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है। इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी से गिरा पारा, IMD ने जारी किया यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि 14 मार्च को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। वहीं बात करें आज की तो मंगलवार को दक्षिणी यूपी के कई जिलों के पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। वहीं लगभग 18 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा।