आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मार्च के महीने में मई जैसी तपिश ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से और बुंदेलखंड के इलाकों में बुधवार को तपिश से लोगों का बुरा हाल रहा। इस बीच गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से प्रयागराज, वाराणसी समेत प्रदेश के 13 जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। अच्छी बात ये है कि 27 मार्च से अगले दो-तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ हवाएं चलेंगी और तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट से तात्कालिक राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी में बदला मौसम, धूल भरी आंधी के बाद बारिश
इस संबंध में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने मीडिया को बताया कि 27 मार्च को दक्षिणी यूपी और झांसी समेत बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में हीटवेव की परिस्थितियां हैं। इसके बाद अगले दो-तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ हवाओं के जोर से तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी। इसके बाद फिर से तापमान चढ़ने का दौर शुरू होगा।
इन इलाकों में हीटवेव
मौसम विभाग ने जिन इलाकों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है उनमें प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही , कानपुर नगर, रायबरेली व आस-पास के इलाकों शामिल हैं।