मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन तेज बारिश का अलर्ट, लखनऊ नगर निगम ऑफिस में घुसा पानी

बारिश का अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनों लगातार मौसम अपना तेवर बदल रहा है। लखनऊ के कई इलाकों में बुधवार की सुबह कहीं हल्की, कहीं तेज बारिश हुई। कम बारिश में ही सड़कों पर जलजमाव हो गया। नगर निगम मुख्यालय में पानी घुस गया। जिससे ऑफिस में आने जाने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान 24 अगस्त तक लगातार बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूर्वी यूपी के जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अभी यूपी में बारिश का दौर बना रहेगा। लखनऊ में बीते 24 घंटे में एमएम बरसात हुई है। यह सामान्य बारिश से चार एमएम से 141 फीसदी अधिक है। वहीं एक जून से लेकर अभी तक पूरे सीजन में सामान्य से आठ फीसदी कम बरसात हुई है।

यह भी पढ़ें- दो-तीन दिन यूपी के जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

हालांकि यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। लखनऊ में सुबह कई जगाहों पर बारिश हुई है। मंगलवार को 30 जिलों में 6.7 एमएम बारिश हुई। सबसे ज्यादा कुशीनगर में 69 मिमी बरसात हुई। आज 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 54 जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। 24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के दस जिले के 80 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी