गरीबों के घर तोड़ने की कार्रवाई को मायावती ने बताया शर्मनाक

दलितों के आवास पर अतिक्रमण

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मध्य प्रदेश के सागर जिले में दलितों के आवास पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत बुलडोजर चलाने के मामले में राजनीति तेज हो गई है। अब गरीब परिवारों के घर गिराए जाने पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार की बुलडोजर राजनीति स्कूल के बाद अब गरीबों के घर तोड़ने लगी। मायावती ने गरीबों के घरों को तोड़ने की कार्रवाई को शर्मनाक बताया है।

मायावती ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार की विध्वंसकारी द्वेषपूर्ण बुलडोजर राजनीति लोगों के घर व स्कूल तोड़ते-तोड़ते अब पीएम आवास योजना के अन्तर्गत बने गरीबों के मकान भी तोड़ने लगी है, जो अति-निन्दनीय। इसी क्रम में सागर जिले में पीएम योजना के तहत बने सात दलित परिवारों के घरों का ध्वंस शर्मनाक।

यह भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मायावती ने कहा, धर्मांतरण-लव जिहाद से फैल रही दहशत, इस पर भाजपा सरकार को सख्ती से लगानी चाहिए रोक

दरअसल वन विभाग की टीम ने 21 जून को जिले के रैपुरा गांव में दलितों के घर को ढहा दिया था। कार्रवाई की जद में पीएम आवास योजना के तहत मकान भी आए, जिसकी जानकारी सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया। बहुजन समाज पार्टी भी सत्तारूढ़ भाजपा पर हमलावर है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने बोला अखिलेश पर हमला, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक का राग तुकबंदी के सिवाय कुछ नहीं