MPPSC के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार ने आयुसीमा तीन साल बढ़ाई

पीएससी के परीक्षार्थियों
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग यानी पीएससी के परीक्षार्थियों के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने ये निर्णय लिया है कि पीएससी के परीक्षार्थियों की एग्जाम देने की निर्धारित आयु में तीन साल की बढ़ोतरी की जाती है, हालांकि आयु सीमा में यह बढ़ोतरी सिर्फ एक बार के लिए होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा है कि कोरोना महामारी के कारण मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा स्थगित रही। इसके चलते कई छात्र निर्धारित अधिकतम आयु सीमा को पार कर गए। पिछले दिनों छात्रों ने इस स्थिति के बारे में बताया था। छात्रों की इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ओवर एज हुए छात्रों के हित में भी एक बड़ा फैसला लिया है।

सीएम चौहान ने आगे कहा है कि पीएससी परीक्षा के लिए जो निर्धारित अधिकतम आयु है उसमें तीन साल की बढ़ोतरी की जाती है। यह आयु सीमा में बढ़ोतरी सिर्फ एक साल के लिए होगी, क्योंकि कोरोना के कारण पीएससी की परीक्षा स्थगित होने से कई छात्र ओवर एज हो गए हैं इसलिए उन्हें एक मौका देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- MP में सपा-बसपा व निर्दलीय विधायक हुए भाजपा में शामिल, सीएम ने किया स्‍वागत

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह उज्जैन में पद्भूषण ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद की प्रतिमा का अनावरण कर उनके अनुयायियों से चर्चा करेंगे। उनके साथ जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद भी होंगे।

यह भी पढ़ें- UPPSC मेंस 2021 की परीक्षा हुई स्थगित, जानें क्‍या है नई तारीख